How To Get Approved Google Adsense Account | गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे अप्रूव करें

How To Get Google Adsense Account Approved | गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे अप्रूव करें.


How To Get Approved Google Adsense Account
How To Get Approved Google Adsense Account


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग वेबसाइट Hindimehelp.online पर आज हम आपको ऐडसेंस के बारे में बताएंगे जिसमें हम यह बताएंगे कि ऐडसेंस का अप्रूवल अपनी वेबसाइट पर कैसे लें और Adsense से कैसे इनकम इनकम जनरेट करें.

दोस्तों अगर आप घर पर बैठे-बैठे कुछ अच्छा ऑनलाइन इनकम जनरेट करना चाहते हो और अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है जिस पर रोजाना 500 से 2000 तक रोज का ट्रैफिक आता है तो Adsense के जरिए आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हो और 15 सौ से 2000 विजिटर पर आप बड़ी आसानी से 5 से $10 तक बिना किसी मेहनत के कमा सकते हैं और इससे ज्यादा भी कमा सकते हो


Google Adsense पर Account बनाकर अप्लाई करना बहुत ही आसान होता है मगर जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल Google Adsense Account Approvle करआना होता है और जैसे एशियन कंट्रीज इंडिया,चाइना,पाकिस्तान जैसे देशों में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेना बहुत ही मुश्किल होता है.

क्योंकि और हम जहां तक बात करें इंडिया और पाकिस्तान जैसे देशों की यह बहुत ही स्मार्ट होते जा रहे हैं वह एक Adsense Account का अप्रूवल Instently लेने के लिए कुछ गलत ट्रिक का  इस्तेमाल करते हैं जिसको हम सभी लोग Black Hat SEO कहते हैं जिसे Paid Traffic भी कहते हैं

ऐसा करने से आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक तो बहुत ही अच्छा आने लगता है पर इससे आपका Google  Adsense Account Disapprovd होने का खतरा हो जाता है और अगर आपने कुछ समय के लिए यह black Hat Seo Use किया तो आपका Google Adsense Account  बंद हो सकता है लोंग Long Time Income नहीं कर पाएंगे इसीलिए मैं आपको यह कहता हूं कि आप इन सभी स्पैमिंग जैसे करने वाली चीजों से दूर ही रहें आपका ब्लॉक साइट नुकसानदायक होगा.


How To Get Approved Google Adsense Account | जानने से पहले हम ये जान लेते है की Google Ads (Adsense) kya hai?

Google Adsense दुनिया की एक बहुत ही बड़ी ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कंपनी है जिसको Google ने 18 जून 2003 में शुरू किया था जिसमें गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के बाद आपको ऐड कोड को कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाना पड़ता है जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर Adse Show दिखने लगते हैं और जब कोई उन सभी ऐड पर क्लिक करते हैं तो गूगल ऐडसेंस हम लोगों को पैसे देता है गूगल ऐडसेंस हम अप्रूवल मोस्ट तीन चीजों की मदद से करा सकते हैं

  1. Website/Blog
  2. YouTube Video
  3. WordPress/Blogspot

AdSense Account Approved Kaise Karen 2021,2022.

गूगल adsense accounts approved कराना ज्यादा मुस्किल भी नही होता है अगर आप इन Normal Point को ध्यान देते हो तो इन Points को पड़ने से पहले आप Google Adsense Policy को पहले पड़े फिर इन points को पड़े.

Point 1-> Create Must 3 Most Useful Pages.


About Us : इस पेज में आप अपनी साईट के और अपने बारे में लिखे जिससे Visitor और Google आपकी Site को अच्छे से जान पाए और Adsense का Approvel आसानी से दे सके |

Contact Us : इस पेज में आप Contect Us का फार्म बना सकते हैं अगर आपको नहीं बनान अतः है तो आप यूट्यूब का भी सहारा ले सकतें हैं और अपनी Professional Email Id Use करो.

Privacy Policy : इस पेज में आप आप अपनी Site में क्या Use करते हो, Visitor की information को kaise use करते हो,उनकी इनफार्मेशन का आप क्या उसे करते हो किस कम्पनी के Ads Use करते हो यह सब आप अपने इस Page में लिख सकते हो|

यह तीन Page हम इसलिए बनाते है की जिससे Google को यह पता चले की हम अपने काम में बहुत ही Serious हो चुके हैं और हमारी Sites एक Professional Sites है|

Point 2-> आपको CCP नही करना –बल्कि आपको CCE करना है|

आपको अपनी वेबसाइट में CCP ( Cut, Copy, Paste ) ये तो बिल्कुल भी नही करना इससे आपकी Website में Adsense तो मिलेगा भी नही बल्कि आपकी Website भी बेकार हो जाएगी| तो आप यह कर सकतें है CCP की जगह CCE ( Cut, Copy, Edit ) करो| इसका मतलब दूसरे Blog से Article Copy करके उसको Notpad में Paste करो फिर उस Article को अपने Style मै Edit Krdo और उसको Fir Publish कर दो|

Point-> 3  Article कितने Word का लिखा होना चाहिए या लिखना चाहिए 

How To Get Approved Google Adsense Account उसके लिए हम सभी पहले क्या करते थे की 300 word तक का article लिख देते थे और फिर Adsense के लिए Apply कर देते थे और Adsense Application Approved भी हो जाती थी| पर आज के समय में Google काफी ज्यादा सख्त हो गया है और वो जल्दी आपकी Application Approved नही करता और Contents एक मेजर Points है Approval के लिए तो आप क्या करिए की आप अपने Article को कम-से-कम 800+ word तक का लिखे जिससे आपकी साईट का Content copy भी नही होगा और Traffic भी Increase होगा|

Point-> 4 Image Copyrights

आपकी WebSites पर Ads approved कराने के लिए images का भी बहुत बड़ा हाथ होता है| तो आईए जरा नजर डालते है की केसी Image Use करनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए|

Image में “Alt Tags” का जरूर use करना न भूले क्योंकि Google Image Read नही करता वो Alt Tags से ही आपकी Images को Read करता है|

अगर किसी images में बनाने वाले या फिर किसी  Company का नाम हो तो उस Image को Use मत करो| क्योंकि Image Copyright होने की संभावना बन जाती है 

आप ऐसा कर सकतें है की आप अपनी खुद की एडिट की हुई इमेज को इस्तमाल में ले सकते हैं 

आप बिलकुल भी “Adults/Porns” Images को Uses ना करे क्योंकि Google, “Porns Sites” को कभी भी Accepts नही करता है |

Point-> 5 SEO Friendly Design/Layout/Navigation होना जरुरी है

आपकी Sites का Design Simple And Sweet होना चाहिए| और सारे page की Navigation सही से Use होने चाहिए जिससे कि Visitor और Google को कोई परेशानी न हो और अपने Widgets में ज्यादा कुछ Add मत करना और अगर फ़ालतू की चीज़ें आपकी साइट्स में होंगी तो आपके वेबसाइट की स्पीड कम हो जाएगी जिस से आपको प्रोब्लेम्स आ सकती हैं ।
बस useful information Add करना जरुरी होता है जैसे ........|
SEO Friendly Design/Layout/Navigation होना बहुत जरुरी होता है

Point-> 6 XML Sitemap for AdSense

आप अपने Blogs Or Websites का XML-Sitemap बनाके “Google, Bing, Yahoo” में Submit करें जिससे की आपकी Websites के सारे Pages और Posts Easily Index हो जाए और Adsense अच्छे से आपकी Sites को समझ पाए|

Point -> 7 Get Approved Google Adsense Account V/S दूसरी कंपनी के Ads

जब आप Adsense पर Apply करें तो अपने Blog पर और किसी भी Company के Ads Use न करें| वैसे हम Infolinks, Chitika केAds और Google Ads दोनों एक साथ Use कर सकते है पर फिर भी आप जब Aaply करे तो सारे Ads को Remove करके ही Adsense के लिए Apply करें।

Point-> 8 कितने Posts होने चाहिए, Blog Or Websites कितनी पुरानी हो और Traffic कितना हो?

Old Sites : Adsense policy के हिसाब से देखे तो उनकी Policy में लिखा है की आपकी Website कम-से-कम 6 Month Old होनी चाहिए (India मै) पर अगर मेरी और india के बड़े ब्लागरों की बात माने तो उन सबने अपने Adsense Account को “5 Din में Approved” करवाया है और यह सच भी है आपको 6 Month तक बेठने की जरूरत नही है| जब आपकी साईट पूरी तरह से तैयार हो जाए तो आप Apply कर सकते हो|

Post : आप कितने post डालने पर आप Adsense के लिए apply करोगे? 50, 100 या 150 ? अगर में कहू तो आपको सिर्फ 50 नही 100 नही बल्कि सिर्फ और सिर्फ 10 Post ही लिखने है बस! हाँ मैरे दोस्तों आप सिर्फ 10 Post में ही अपने Adsense को Apporoved कर सकते हो पर शर्त यह है की आपको अपना Content Quality वाला, Usefull Information और 1000 Word तक का लिखना होगा|

Traffic : Traffic एक बहुत ही जरूरी चीज है Adsense के लिए अगर आपकी साईट पर Adsense है और Traffic नही है तो Adsense का तो फिर कोई फायदा नही है| आपकी साईट पर Organic Traffic होना बहुत जरुरी होता है जो Google, Bing, Yahoo और भी Search Engine से आए और कम-से-कम आपकी साईट पर 200 से ज्यादा तक का Daily Traffic होना चाहिए और Alexa Rank 10,00,000 से नीचे होनी चाहिए|

Point -> 9 Webmaster/Analytic

Google Adsense Account Approved Kaise Kare Webmaster और Analytics के जरिए| तो आप क्या करिए अपनी Site को Bing/Google Webmaster में Account बनाके अपनी Website को Submit करे जिससे की आपकी Website में जितने भी पेज हों वो सारे Page And Post-Crawl हो सके|

अब आप गूगल Analytics में जाकर Sign in करके (Gmail account) Analytic Code को अपनी Website मै Update KArdo इससे Google को पता चल जाएगा की आपकी Website पर कितना Traffic है|

Join Telegram Channel For AdSense Related Help.

AdSense Account Approved
NOTE :- यह थे कुछ बेहतरीन तरीके जिससे आप Google Adsense Account Approved kar सकते हो अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो Please इसे Social Media Par Share जरुर करे आपका 1 Share हमारी Website को Better Bannane में Help करेगा|
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post